Thursday , November 13 2025
ताज़ा खबर
होम / राज्य / छत्तीसगढ / तलवार-चाकू लहराते हुए बर्थडे मानते चार युवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

तलवार-चाकू लहराते हुए बर्थडे मानते चार युवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बिलासपुर

चौक के बीचोंबीच तलवार, चाकू लहराकर दोस्त की बर्थडे पार्टी मना रहे चार युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से 4 चाकू और मौके से 14 बाइक जप्त किया गया है.

सिरगिट्टी क्षेत्र के फदहाखार स्थित मैट्रिक चौक के बीच में खड़े होकर 15 से 20 युवक अपने दोस्त का बर्थडे मना रहे थे. इस दौरान हाथ में चाकू तलवार लहराते हुए आने-जाने वाले लोगों को डरा-धमका रहे थे. इसी दौरान सिरगिट्टी पुलिस को देखकर आरोपी भागने लगे, जिनमें से चार युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.