Sunday , January 18 2026
ताज़ा खबर
होम / राज्य / छत्तीसगढ / चकरभाठा क्षेत्र में युवतियों के साथ छेड़खानी, भाइयों की बेल्ट और लात-घूंसों से की पिटाई

चकरभाठा क्षेत्र में युवतियों के साथ छेड़खानी, भाइयों की बेल्ट और लात-घूंसों से की पिटाई

बिलासपुर

शहर के चकरभाठा क्षेत्र में युवतियों के साथ छेड़खानी की घटना सामने आई है। जब युवतियों और उनके साथ मौजुद भाईयों ने इसका विरोध किया तो बदमाश भड़क उठे और उनकी बेल्ट और लात-घूंसों से पिटाई कर दी। मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

बता दें कि आरोपियों ने युवतियों की कार का शीशा भी तोड़ दिया। इस घटना के बाद युवतियों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। आरोपियों में अंकित सिंह और दीप सलूजा का नाम शामिल है, जिनके खिलाफ छेड़खानी और मारपीट का मामला दर्ज किया गया है।

गौरतलब है कि आरोपी अंकित सिंह आदतन बदमाश है और उसके खिलाफ पहले भी आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज हो चुका है।