भोपाल.
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि विश्व हृदय दिवस, अनुशासित जीवन शैली-पोषक आहार एवं योग के माध्यम से हृदय को स्वस्थ रखने के लिए प्रेरित करता है। उन्होंने विश्व हृदय दिवस पर सोशल मीडिया से दिए संदेश में प्रदेशवासियों से धूम्रपान सहित अन्य उन तत्वों के व्यसन से बचने का आहवान किया है, जो प्रति वर्ष दुनिया में लाखों लोगों की मृत्यु का कारण बनते हैं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्रदेशवासियों से हृदय को सुरक्षित रखने के प्रयासों को स्वयं आत्मसात करते हुए दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करने की अपील की है।
Dainik Aam Sabha