
(सोहेल अहमद)
आम सभा, बुरहानपुर। 
बुरहानपुर की समाज सेवी संस्था खुशी के पल द्वारा कुछ न कुछ समाज हित में सामाजिक कार्य निरंतर आयोजित होते रहते है इसी श्रृंखला में श्रावण मास के पवित्र माह में इस संस्था ने निराश्रित बुजुर्गो के भोजन सहायतार्थ 1 क्विंटल गेहूं चावल का अनाज एकत्रित किया जिसे बुरहानपुर के एक मात्र रोटी बैंक वृद्धाश्रम में निवासरत बुजुर्गो के भोजन हेतु उपयोग में लिया जाएंगा यह जानकारी खुशी के पल संस्था की संयोजीका हरप्रीत कीर ने दी उन्होंने बताया कि खुशी के पल संस्था द्वारा प्रतिवर्ष कुछ न कुछ सहायता वृद्धाश्रम को दिया जाता है प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी संस्था ने आशा चौहान जी के सहयोग से यह कार्य किया है इस अवसर पर संस्था सदस्य आशा चौहान हरप्रीत कीर रिचा सलूजा मीनाक्षी शर्मा रेखा तिवारी अर्चना तिवारी दीपिका तरकस सपना मंत्री राजश्री मंत्री आदि सदस्य उपस्थित थे।
 Dainik Aam Sabha
Dainik Aam Sabha 
				 
						
					 
						
					