
(सोहेल अहमद)
आम सभा, बुरहानपुर।
मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिला अंतर्गत कई डॉक्टरों को फुल गुच्छा व मिठाई खिलाकर डॉक्टर दिवस मनाया गया भीम आर्मी की पूरी टीम कई दवाखाना में जाकर डॉक्टर और नर्स और पूरे स्टॉप को बधाई देने पहुंचे इस दरमियान दत्तू मेढ़ेजी ने डॉ को ईश्वर का रूप कहा है जो जमीन पर जीने वाले मानव को हमेशा स्वस्थ रखते हैं समय पर उनका नया जीवनदान भी देते हैं हमें डॉक्टर का आदर सम्मान करना चाहिए इस दौरान भीम आर्मी की समस्या टीम उपस्थित थी।
Dainik Aam Sabha