Friday , March 14 2025
ताज़ा खबर
होम / ग्लैमर / फाइटर के नए पोस्टर ने जगाई सम्मान और देशभक्ति की भावना

फाइटर के नए पोस्टर ने जगाई सम्मान और देशभक्ति की भावना

अभिनेता ऋतिक रोशन अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘फाइटर’ की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित यह फिल्म 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म को लेकर फैंस में जबर्दस्त उत्साह बना हुआ है। वहीं, फिल्म के ट्रेलर का भी दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जिसको देखते हुए मेकर्स ने फिल्म के ट्रेलर की रिलीज डेट के समय की घोषणा कर दी है। इसके साथ ही फिल्म का नया पोस्टर भी जारी किया गया है, जिसमें ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर नजर आ रहे हैं।

https://twitter.com/iHrithik/status/1746781794270421367/photo/1

फिल्म का नया पोस्टर जारी

ऋतिक रोशन ने हाल ही में आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल से अपनी आगामी फिल्म का नया पोस्टर जारी किया है। नए पोस्टर में उनके साथ दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर नजर आ रहे हैं। ‘फाइटर’ के तीनों पायलट की आंखें जुनून और गर्व से भरी दिख रही हैं। वहीं, पोस्टर के बैकग्राउंड में तिरंगे की झलक दिखाई रही है, जो सम्मान और देशभक्ति की भावना को बढ़ा रही है।

#fighter #hritik #deepika #AnilKapoor

इसे भी पढ़ें ..

रणबीर कपूर ने बताया, क्यों बचते थे वो रंगों के त्योहार से

मुंबई, होली और रंगपंचमी का उत्साह इस समय अपने चरम पर है। देशभर में आम ...