* मंत्री कमल पटेल ने हरदा रेलवे स्टेशन पहुंच कर किया स्वागत और कहा बाबा से कहना मध्यप्रदेश सहित हरदा में कमल खिले
आम सभा, हरदा।
चुनावी मौसम में तिलक और जनेऊ धारण करने वाले धर्म आडंबर की आड़ में तुष्टिकरण को लेकर छद्म हिंदू बनने वाले कांग्रेसियों को मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार ने उन को उनका आईना दिखाया है। मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी। तब कमलनाथ मुख्यमंत्री बने तो भाजपा सरकार के द्वारा शुरू की गई तीर्थ दर्शन यात्रा बंद कर दी गई थी लेकिन जैसे ही फिर भाजपा की सरकार बनी शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री बने। मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना पुन: शुरू हो गई।
इसी कड़ी में रविवार को मध्यप्रदेश के हृदय जिले हरदा से बुजुर्गों को तीर्थ दर्शन योजना के अंतर्गत कृषि मंत्री एवं किसान नेता कमल पटेल ने हरदा से देश के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक श्री रामेश्वर धाम के लिए ट्रेन द्वारा रवाना किया। धर्मभीरू नेता पटेल जब दर्शनार्थियों को रेलवे स्टेशन से उनका स्वागत करके रवाना कर रहे थे। तब रेलवे स्टेशन भारत माता की आरती भारतीय जनता पार्टी, हमारा नेता कैसा हो कमल पटेल जैसा हो, के नारों से गुंजाएमान था।वहीं कृषि मंत्री कमल पटेल जाने वाले दर्शनार्थियों के लिए रुद्राक्ष की माला के साथ स्वल्पाहार भेंट कर कहा कि आप की जय हो।साथ में मध्यप्रदेश में बाबा से कहना कमल का फूल खिलाए और हरदा में भी कमल मुस्कुराए।
Dainik Aam Sabha
