
(मुकेश तिवारी,वरिष्ठ पत्रकार)
आम सभा, ग्वालियर।
भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल सिंह आर्य ने कहा कि भांडेर में एक सभा के दौरान गुरुवार को कांग्रेस के तथाकथित एवं सत्ता लोलुप नेता फूल सिंह बरैया ने मध्य प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ विधायक एवं गृहमंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा के विरुद्ध गाली गलौज एवं उनके मृतक पिताजी का नाम लेकर जो अपमानजनक भाषण दिया है वह घोर निंदनीय हैं एवं घृणित मानसिकता का परिचायक है।
आर्य ने कहा कि फूल सिंह बरैया ने डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा के साथ-साथ पूरे ब्राह्मण समाज का भी घोर अपमान किया है। फूल सिंह बरैया की मानसिकता और संस्कार की सामाजिक समरसता विरोधी समाज की शांति भंग करने संबंधी दिए गए बयान उनकी गिरी हुई मानसिकता को प्रदर्शित करते हैं। जब वे बीएसपी में थे तब वे तिलक तराजू और तलवार उनको मारो जूते चार जैसे कठोर आपत्तिजनक भाषण दिया करते थे। वो आत्मा कांग्रेस में भटक रही है। कांग्रेस में आकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के संरक्षण में दिए जा रहे बयान सामाजिक ताने-बाने और राजनैतिक मयार्दाओं का उल्लंघन करते हैं मैं उनके इस आपत्तिजनक बयान की निंदा करता हूं।
Dainik Aam Sabha