
* अपने प्रभार जिले के एक दर्जन से ज्यादा गांवों के बूथ केंद्रों पर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ की बैठकें
आम सभा, खरगोन/भोपाल।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा भोपाल से पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के साथ आगामी लोकसभा चुनावो के मद्देनजर और जनता के बीच सेवा कार्य के साथ शुरू किया गया मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम की कड़ी में मध्यप्रदेश के कृषि मंत्री एवं किसान नेता कमल पटेल गुरुवार को खरगोन जिले में एक्टिव मोड पर दिखे। कृषि मंत्री पटेल खरगोन और छिंदवाड़ा जिले के प्रभारी मंत्री हैं। इस नाते से उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के संबोधन के बाद खरगोन पहुंचकर मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम को शुरू करते हुए बूथ के कार्यकर्ताओं से केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों को विस्तृत रूप से समझाया। गांव, गरीब, किसान, महिलाओं युवाओं को लेकर केंद्र और राज्य सरकार की योजनाएं की उपलब्धियों को बताया।
मंत्री पटेल ने किसानों, गरीबों, युवाओं आदिवासियों और महिलाओं के साथ गांवों का विकास किस तरीके से मोदी और शिवराज सरकार ने किया है। उस मॉडल को भी उन्होंने कार्यकर्ताओं को समझाया।
कृषि मंत्री पटेल ने बूथ कार्यकर्ताओं को बताते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी के केंद्र के शासनकाल और मध्यप्रदेश में कांग्रेस के शासनकाल की तुलना केंद्र में मोदी सरकार और शिवराज सरकार के कार्यों से की जाए। तो भाजपा सरकार के कार्यकाल में जो काम हुए हैं। वह इन पर भारी पड़ते हैं।
उन्होंने कहा कि 15 महीने की कॉन्ग्रेस कपटनाथ की सरकार ने प्रदेश में किस तरीके की लूट कसोट मचा रखी थी। यह आप सबको मालूम है और जनता को 15 महीने के कपटनाथ, झूठनाथ, करप्शननाथ और उनकी मंडली में किस तरह छल कपट किया। झूठे वचन देकर आज सभी वर्गों के साथ किसानों को ठगा यह भी किसी से छुपा नहीं है। उन्होंने कहा कि केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के छोटे किसानों की चिंता की है। पहले किसान को दस हजार साल मिलते थे। अब मध्यप्रदेश में किसानों को 12 हजार साल के मिलेंगे ।वहीं दूसरी ओर प्रदेश में लाडली बहना योजना लाकर के हमारी भाजपा सरकार ने प्रदेश की 1करोड 25लाख लाडली बहनों के खाते में प्रतिमाएं एक हजार रूपये डालने के साथ-साथ साल में बहनों को भी ₹12000 देने की योजना शुरू की है। प्रदेश में छोटे किसान, बेटियां और अब प्रदेश की बहने स्वावलंबी बन रही है।
Dainik Aam Sabha