आम सभा, भोपाल।
आईईएस यूनिवर्सिटी एवं आईईएस कॉलेज ऑफ टेक्नालजी के 2023 बैच के प्लेसमेंट में चयनित इंजीनयरिंग, पॉलिटेक्निक मैनेजमेंट, फार्मेसी, बीबीए, बीसीए एवं अन्य कोर्स के छात्रो को बधाई। हर साल की तरह इस बार भी आईईएस यूनिवर्सिटी के 2023 बैच के छात्रो का शानदार प्लेसमेंट हुआ। अभी तक जून 2023 में पासआउट होने वाले छात्रो का चयन देश की टॉप कंपनी टीसीएस, टविस्का, टियाँ, इन्फोसिस, आईबीएम, विप्रो, एमेडेक्स, जसपे जैसी कई कंपनी में हुआ। आईईएस यूनिवर्सिटी में 135+ कंपनी द्वरा 850 से अधिक छात्रो का चयन हुया जिसमे रोहित कुमार झ को पेरी द्वारा 18 लाख का पैकेज, एमेडेयस में चयनित अभिषेक मिश्रा को 11.77 लाख का पैकेज, साथ ही जसपे एवं लीड स्क्वायरड द्वारा छात्रो को 11 लाख का पैकेज दिया गया एवं इसका निरंतर क्रम जारी है। वही 2023 बैच के लिए छात्रो को 4.25 एब्रेज पैकेज साथ ही 125 से अधिक छात्रो को 2-5 कंपनी के मल्टिपल ऑफर भी मिले है। हल ही में आईईएस यूनिवर्सिटी एवं आईईएस कॉलेज ऑफ टेक्नालजी के 2023 बैच के प्लेसमेंट चयनित छात्रो के लिए प्लेसमेंट डे का आयोजन आईईएस कैम्पस में किया गया। जिसमें सभी कोर्स के चयनित छात्रो को सम्मानित किया गया।
आईईएस यूनिवर्सिटी की प्रो चान्सेलर डॉ. सुनीता सिंह सभी चयनित छात्रों को बधाई दी साथ ही कैम्पस के लिए आई सभी कंपनियों के प्रति आभार प्रदर्शन करते हुए बताया की समुह का प्रयास प्रतिवर्ष अधिक से अधिक कैम्पस ड्राइव का आयोजन करने कि दिशा में अग्रसर रहता है जिससे छात्रों को आकर्षक पकेज पर रोजगार उपलब्ध कराया जा सके।