* कमलनाथ के समक्ष रखेंगे स्थानीय प्रत्याशी की मांग
(राजेन्द्र शर्मा)
आम सभा, बैरसिया।
जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आता जा रहा है वैसे वैसे राजनीति का पारा गर्म होता जा रहा है इस क्रम में रविवार 18 जून को बैरसिया विधानसभा में कांग्रेस की ओर से प्रत्याशी बनने की रेस में शामिल बैरसिया विधानसभा के सभी पांचो स्थानीय दावेदार लामबंद होकर जिला पंचायत सदस्य संगठन के प्रदेश अध्यक्ष विनय मेहर के बैरसिया के पार्क सिटी स्थित आवास पर एकत्रित हुए यहां सभी ने एक सुर होकर कहा कि बैरसिया में कांग्रेस की पराजय के कारणों में एक मुख्य कारण यह भी है कि यहां अभी तक कोई वास्तविक स्थानीय दावेदार को प्रत्याशी नहीं बनाया गया है कांग्रेस की ओर से सभी पांचों स्थानीय टिकट दावेदारों में पार्षद रवि करोसिया, सरपंच प्रतिनिधि प्रभुलाल अहिरवार, जिला पंचायत सदस्य विनय मेहर,जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि मिश्रीलाल मालवीय एवं राम कन्हैया सूर्यवंशी है रविवार को सभी ने एकत्रित होकर एक पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के नाम एक पत्र भी लिखा है जिस पर सभी ने हस्ताक्षर किए और शीघ्र ही वह बैरसिया विधानसभा में स्थानीय व्यक्ति को टिकट देने की अपनी मांग को लेकर कमलनाथ से मुलाकात करेंगे कमलनाथ की जय जयकार के नारे लगाते हुए स्थानीय दावेदारों ने कहा कि अगर स्थानीय व्यक्ति को कांग्रेस का प्रत्याशी बनाया गया तो हम जनता की भावना को समझते हुए यकीन से कह सकते हैं कि बैरसिया में इस बार भाजपा के गढ़ को ध्वस्त कर दिया जाएगा।