(राजेन्द्र शर्मा)
आम सभा, बैरसिया।
राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह के सांसद प्रतिनधि रामभाई मेहर का 20 जून को जन्मदिन आता है।जन्मदिन के उपलक्ष्य में रामभाई विधानसभा क्षेत्र बैरसिया के 51 हनुमान मंदिरों पर चोला चढ़ाएंगे एवं क्षेत्र में ख़ुशहाली की कामना करेंगे। जिसकी शुरुआत करोंद स्थित हनुमान मंदिर से होगी और फिर शांति नगर, मुबारकपुर, बरखेड़ा बोंदर, चंदूखेड़ी, कुराना, तारासेवनिया, हाटमुगालिया, परवलिया सड़क, पुरा छिंदवाड़ा, बगोनिया, शेखपुरा, दौलतपुर ठिकरिया, कलाखेड़ी, गुराड़िया, पृथ्वीपुरा, रातीबढ़, मनीखेड़ीकोट, करदई,सूखानिपानिया, राताताल, खजूरी, बीनापुर, गोलखेड़ी, परवालिया सानी, अरवलिया, काछी बरखेड़ा, सागोनी, निपानिया जाट,अगरिया, रासलाखेड़ी, मोमनपुर, कनेरा, करोंदखुर्द, कढ़ैया, ईंटखेड़ी सड़क, अचारपुरा, हज्जामपुरा, बिशनखेड़ी, परेवाखेड़ा, चंदेरी, कुठार, शाहपुर, देवपुर, चांदपुर, खेजड़ादेव, आदि ग्रामों में स्थित हनुमान मंदिरों पर चोला चढ़ाकर मत्था टेकेंगे एवं ग्राम के बुजुर्गगणों व माताओं-बहनों से आशीर्वाद प्राप्त करेंगे।