
आम सभा, शिवगंज(राजस्थान)।
राज्य के कर्मचारियों के लिए गहलोत सरकार की आरजीएचएस योजना जीवन दान देने वाली संजीवनी है, राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस योजना का विस्तार कर राज्य से बाहर गुजरात में अच्छे अस्पतालों में ईलाज की अनुमति देकर ऐतिहासिक फैसला कर्मचारियों का जीवन बदलने वाला साबित होगा। राजस्थान शिक्षक संघ (प्रगतिशील) के मुख्य महामत्री धर्मेन्द्र गहलोत ने मुख्यमंत्री के इस फैसले का स्वागत कर इस कदम की सराहना की।
राजस्थान शिक्षक संघ(प्रगतिशील)के प्रदेश मीडिया प्रभारी गुरुदीन वर्मा के अनुसार संघ (प्रगतिशील) के प्रदेश मुख्य महामत्री धर्मेन्द्र गहलोत नेे बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा राज्य कमर्चारियाें के लिए आरजीएचएस योजना लागू कर संजीवनी देने का कार्य किया गया है जो देश में कर्मचारियों के लिए लोककल्याणकारी साबित हो रही है। ऐसा पहला अवसर है 25 लाख तक का ईलाज कर्मचारी तथा परिवार के लिए मुफ्त किया गया है। जिसका राजस्थान में कर्मचारियों ने भरपूर फायदा उठाया है जो कर्मचारी जगत में सदैव स्मरणीय रहेगा। साथ ही गहलोत सरकार का पिछले सप्ताह में योजना का विस्तार कर आरजीएचएस योजना के अंतर्गत राजस्थान के बाहर गुजरात राज्य के दस बड़े अस्पताल जिसमें सीआईएनएस हाॅस्पिटल प्राईवेट लिमिटेड,अहमदाबाद, एचसीजी हाॅस्पीटल्स अहमदाबाद, एचसीजी कैन्सर सेन्टर अहमदाबाद, एचसीजी कैन्सर सेन्टर वडोदरा, स्टर्लि्ंग हाॅस्पिटल अहमदाबाद, द गुजरात रिसर्च एण्ड मेडिकल इन्सटिट्यूट अहमदाबाद, तेज आई सेन्टर गांधीनगर, शैलबाई मल्टीस्पेशीलीटी हाॅस्पिटल अहमदाबाद, स्टर्लिग स्पेशियलिटी क्लिनिक एंण्ड कैंसर सेन्टर अहमदाबाद, स्टर्लिग हाॅस्पिटल स्टर्लिग एडलाईफ इन्डिया प्राईवेट लिमिटेड अहमदाबाद को शामिल कर कर्मचारियों के लिए बेहत्तर ईलाज की सुविधा मुहैया कराने की दृष्टि से गहलोत सरकार निरन्तर प्रयासरत है जिसकी सराहना की जाये उतनी ही कम है। संगठन के प्रदेशाध्यक्ष नीरज शर्मा, कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष नरेन्द्र शर्मा, सभाध्यक्ष धुलीराम डांगी प्रदेश महामंत्री हनवन्त सिंह मेड़तिया, रामबाबुसिंह, रामकल्याण गुर्जर, नवनारायण जोशी, जयकिशन पंचारिया, नरेन्द्र परिहार, बालकृष्ण मीणा, लछीराम गुर्जर, प्रीति गुर्जर, ओम आचार्य, शंकर सिंह राजपूत, श्यामलाल आमेटा, श्रीभगवान शर्मा, दिनेश चन्द्र शर्मा, मुकेश शुक्ला़ सहित समस्त प्रदेश कार्यकारिणी ने आरजीएचएस योजना का लगातार विस्तार करने के कदम का स्वागत कर इसे कर्मचारियों के लिए संजीवनी बताया।
Dainik Aam Sabha