Wednesday , December 17 2025
ताज़ा खबर
होम / राज्य / मध्य प्रदेश / 10वीं और 12वीं की परिक्षा परिणाम घोषित : छोटे शहर और गांव की बेटीयों ने किया नाम रोशन

10वीं और 12वीं की परिक्षा परिणाम घोषित : छोटे शहर और गांव की बेटीयों ने किया नाम रोशन


( राजेन्द्र शर्मा )
आम सभा, बैरसिया।

माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्य प्रदेश द्वारा गुरुवार को 10वीं और 12वीं की परीक्षा के परिणाम घोषित किए गए हैं। इसमें दसवीं की परीक्षा का परिणाम 63.29% और 12वीं की परीक्षा परिणाम 55.28% रहा है।
परीक्षा परिणामों में कुछ ऐसे बच्चे भी शामिल हैं जिन्होंने टॉप किया या फिर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है।जिनके पास ना तो संसाधन थे, ना उन्हें बड़े शहरों की तरह सुविधाएं मिली। उन्होंने संसाधनों के अभाव में पढ़ाई की और अपना अपने पिता घर परिवार और शहर का नाम रोशन किया है।
*मनीषा अहिरवार ने 12वी में 80% अंक हासिल किए*
ऐसी ही एक मजदूर की बेटी ने पिता और परिवार का 12वीं की परीक्षा में 80% अंक हासिल कर नाम रोशन किया है। बैरसिया तहसील के हिरनखेड़ी गांव निवासी रामवीर अहिरवार जो कि दूसरे लोगों के खेत पर बटिया से खेती करते हैं उनकी बेटी मनीषा अहिरवार ने 12वीं की परीक्षा में इतिहास विषय से 80% अंक हासिल किए हैं।हालांकि 12वीं की परीक्षा में कई बच्चों ने 90% से अधिक अंक हासिल किए है लेकिन मनीषा ने जिस तरह संसाधनों के अभाव में, कच्चे घर में, बारिश आंधी तूफान गर्मी सर्दी के बीच पढ़ाई की है और 80 परसेंट अंक हासिल किए हैं वह काबिले तारीफ है। ज्ञात हो कि मनीषा अहिरवार सरोजिनी नायडू कन्या विद्यालय बैरसिया की छात्रा है और स्कूल छात्र संघ की अध्यक्ष भी हैं। मनीषा ने बताया कि उसका सपना है कि वह ग्रेजुएशन करने के बाद कॉन्पिटिटिव एग्जाम पीएससी निकालकर एसडीएम बनना चाहती है।
तुबा खान 2 नम्बर से स्टेट टॉपर बनने से चुकी ज़िले में स्थान प्राप्त किया।
इसी तरह से बैरसिया के वार्ड नम्बर 6 निवासी मुनव्वर खान की पुत्री और मुकर्रम खान की छोटी बहन तुबा खान ने 12वी की परीक्षा में बायो विषय के साथ 94.8% अंक हासिल कर परिवार का नाम रोशन किया है।तुबा ने 500 में से 474 अंक हासिल किए हैं।तुबा महज़ 2 नम्बर से एमपी के टॉप टेन में आने से रह गई।वहीं तुबा बायो ग्रुप से भोपाल ज़िले में टॉप टेन में शामिल हुई हैं।तुबा ने बताया कि वह नीट का एग्जाम क्लियर कर एमबीबीएस करना चाहती हैं। ज्ञात हो कि तुबा बैरसिया के एजंलिक की स्कूल की छात्रा है और पिछले वर्ष इसी स्कूल की छात्रा तनु धाकड़ ने 10वीं में ज़िले में तीसरा स्थान प्राप्त किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Google Transliteration.(To type in English, press Ctrl+g)