
* बैरसिया पार्क-सिटी स्थित आवास पर भरवाये आवेदन
( राजेन्द्र शर्मा )
आम सभा,बैरसिया।
मध्य प्रदेश में सरकार बनने पर महिलाओं को प्रतिमाह 15 सो रुपए देने की कांग्रेस एवं कमलनाथ की महत्वकांक्षी योजना का शनिवार 20 मई को जिला पंचायत सदस्य संगठन के प्रदेश अध्यक्ष विनय मेहर ने बैरसिया विधानसभा में शुभारंभ किया इस अवसर पर उन्होंने बैरसिया के पार्क सिटी स्थित अपने आवास पर सैकड़ों महिलाओं के आवेदन भरवाए विनय मेहर ने कमलनाथ की महत्वकांक्षी नारी सम्मान योजना का शुभारंभ करते हुए सभी महिलाओं के पैर छूकर आशीर्वाद प्राप्त किया योजना के प्रति बैरसिया की महिलाओं में गर्मजोशी देखने को मिली जिला पंचायत सदस्य विनय मेहर ने महिलाओं को कमलनाथ की नारी सम्मान योजना के बारे में विस्तृत से जानकारी दी साथ ही उन्होंने बताया कि प्रदेश में कमलनाथ एवं कांग्रेस सरकार बनने पर महिलाओं को पांच सौ रुपये में गैस सिलेंडर उपलब्ध कराया जाएगा और किसानों का कर्ज माफ करने के साथ ही गरीबों को 100 यूनिट बिजली मुफ्त उपलब्ध कराई जाएगी और कर्मचारी वर्ग की पुरानी पेंशन लागू की जाएगी।
Dainik Aam Sabha