
(संवाददाता- उमेश चौबे)
आम सभा,रायसेन।
जिले में प्राकृतिक आपदाओं के तहत वित्तीय सहायता राशि के आहरण में अनियमितताएं करने वाले शासकीय सेवकों पर कलेक्टर अरविंद दुबे द्वारा सख्त कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में कलेक्टर अरविंद दुबे द्वारा तीन पटवारियों को निलंबित किया गया है। प्राकृतिक आपदाओं के तहत वित्तीय सहायता आहरण की ऑडिट रिपोर्ट के संबंध में प्रस्तुत प्रतिवेदन में अनुराग राजपूत तत्कालीन पटवारी तहसील बेगमगंज के खाते में तीन लाख 21 हजार 781 रू की राशि अनाधिकृत रूप से पाई गई है। वर्तमान में अनुराग राजपूत तहसील कार्यालय रायसेन में पदस्थ हैं।
कलेक्टर अरविंद दुबे द्वारा पटवारी अनुराग राजपूत को प्राकृतिक आपदाओं की वित्तीय सहायता राशि के आहरण में अनियमितताएं करने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि में अनुराग राजपूत का मुख्यालय तहसील कार्यालय गैरतगंज नियत किया गया है तथा उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी।
इसी प्रकार प्राकृतिक आपदाओं के अंतर्गत वित्तीय सहायता राशि आहरण में अनाधिकृत भुगतान पाए जाने पर सुल्तानपुर तहसील के हल्का नम्बर-29 के पटवारी एवं क्रियेटर आईडी धारक शेलेष सिंह राजपूत को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि में राजपूत का मुख्यालय टप्पा कार्यालय औबेदुल्लागंज नियत किया गया है तथा नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।
इसी प्रकार सुल्तानपुर तहसील के ही डाटा एन्ट्री ऑपरेटर सचिन मुजालदा पटवारी को भी प्राकृतिक आपदाओं के अंतर्गत वित्तीय सहायता राशि आहरण में अनाधिकृत भुगतान पाए जाने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि में सचिन मुजालदा पटवारी का मुख्यालय टप्पा कार्यालय औबेदुल्लागंज नियत किया गया है तथा नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।
Dainik Aam Sabha