आम सभा,भोपाल।
एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर फंड( AIF) योजना के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु आयोजित चार दिवसीय कार्यशाला में प्रबंध संचालक गौतम सिंह द्वारा 18 मई 2023 को प्रतिभागियों को मार्गदर्शन यथा ए. आई .एफ. योजना की जानकारी दी गई आपके द्वारा बताया गया कि योजना के क्रियान्वयन में मध्यप्रदेश देश में प्रथम स्थान पर है । मध्यप्रदेश राज्य कृषि विपणन बोर्ड को उक्त योजना की नोडल एजेंसी के रूप में राज्य सरकार द्वारा नामित किया गया है। प्रतिभागियों को योजना के व्यापक प्रचार प्रसार के संबंध में अपनी बात कहते हुए जिला कलेक्टर से संवाद कायम करने तथा अपने-अपने जिलों में योजना के व्यापक क्रियान्वयन के संबंध में जिला प्रशासन से सहयोग प्राप्त करने के संबंध में बात कही, कोई भी कठिनाई होने की स्थिति में प्रतिभागी प्रबंध संचालक महोदय को अवगत करा सकते हैं। कार्यशाला में डॉ पूजा सिंह, गोविंद शर्मा तथा उद्यानिकी, कृषि, उद्योग विभाग तथा राज्य आजीविका मिशन से आए हुए अधिकारी सम्मिलित रहे।