
आम सभा,भोपाल।
निगम आयुक्त के.वी.एस. चौधरी ने अवधपुरी तिराहा पर स्थापित RRR सेंटर (रिड्यूज, रियूज, रिसाइकल) का निरीक्षण किया और सेंटर पर रेट लिस्ट चस्पा करने एवं अधिकृत वेंडर के माध्यम से कचरा प्रबंधन, संग्रहण और वैज्ञानिक पद्धति से उसका निष्पादन कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त एम.पी. सिंह, प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी राकेश शर्मा सहित निगम के अन्य अधिकारी मौजूद थे।
निगम आयुक्त के.वी. एस. चौधरी ने बुधवार को भारत सरकार के आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा कचरा प्रबंधन के लिए RRR सेंटर स्थापित कर कचरा पृथक्कीकरण की आवश्यकता हेतु विशेष मुहिम के अंतर्गत जोन क्रमांक 14 के अवधपुरी तिराहा पर स्थापित RRR सेंटर का निरीक्षण किया और सेंटर पर रेट लिस्ट चस्पा करने एवं अधिकृत वेंडर के माध्यम से कचरा प्रबंधन, संग्रहण और वैज्ञानिक पद्धति से उसका निष्पादन कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। निगम आयुक्त चौधरी ने अवधपुरी क्षेत्र स्थित रीगल टाउन कालोनी में प्रस्तावित RRR सेंटर के स्थल का निरीक्षण किया और इस अभियान में आम नागरिकों की सहभागिता हेतु अभियान की जानकारी से रहवासी संघों, आम नागरिकों, व्यापारी संगठनों आदि को भी अवगत कराने के निर्देश दिए। निगम आयुक्त चौधरी ने शहर के अन्य क्षेत्रों में भी RRR सेंटर स्थापना हेतु स्थान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
RRR सेंटर स्थापना का मुख्य उद्देश्य कचरा पृथक्कीकरण की आदत व कचरे को संसाधन के रूप में जानने हेतु जागरूकता उत्पन्न करना है RRR सेंटर रहवासी संघों, गेटेट कालोनीज आदि में भी खोले जायेंगे। इन सेंटरों के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण के साथ ही ई-वेस्ट, खिलौने, कपड़े, जूते, चप्पले गददे अनुपयोगी फर्नीचर इत्यादि सामग्री का उचित निपटान कर कचरा उत्सर्जन में कमी की जा सकेगी।
Dainik Aam Sabha