* विधानसभा चुनाव 2023 में बैरसिया विधानसभा की स्तिथि के बारे में चर्चा की गई
( राजेन्द्र शर्मा )
आम सभा, बैरसिया।
14 मई 2023 को शाम 4 :00 बजे मध्यप्रदेश कांग्रेस कमिटी के प्रभारी जेपी अग्रवाल ने पीसीसी कार्यालय भोपल में कांग्रेस जनो से चर्चा की इस मीटिंग में मुख्य रूप से नव नियक्त सह प्रभारी कुलदीप इंदोरा संगठन प्रभारी राजीव सिंह, पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा भोपाल जिला ग्रामीण के अध्यक्ष अरुण श्रीवास्तव, शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कैलाश मिश्रा एवं समस्त कांग्रेस के नेतागण उपस्थित रहे। पीसीसी में बैरसिया से पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी रही श्रीमती जयश्री हरीकरण द्वारा बैरसिया क्षेत्र के कॉंग्रेस जनो के साथ मिलकर कुलदीप इंदोरा का पुष्प गुच्छ देकर सम्मान किया गया एवं श्री इंदोरा को बैरसिया में पुनः चुनाव सम्बंधित तैयारियों के बारे में अवगत कराया। इंदोरा ने कहा की कर्नाटक चुनाव कांग्रेस के हर कार्यकर्त्ता और नेता की मेहनत है कर्नाटक में सभी ने एक होकर चुनाव लड़ा उन्होंने कहा की सर्वे में जो भी सही पाया जायेगा पार्टी उसी को मौका देगी इसके बाद पीसीसी प्रभारी जेपी अग्रवाल ने कहा की जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं का विशेष ध्यान रखा जाएगा एवं उनका मान सम्मान बढ़ाया जायेगा इस विधानसभा चुनाव में किसी भी कार्यकर्त्ता को अकेला नहीं छोड़ा जायेगा एवं पूर्व मुख्यमंत्री एवं प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ द्वारा प्रारम्भ की गयी नारी सम्मान योजना को प्रत्येक पोलिंग बूथ के घर घर तक ले जाने के लिए उन्होंने कार्यकर्ताओं को कहा। जिला कांग्रेस कमिटी भोपाल ग्रामीण के अध्यक्ष अरुण श्रीवास्तव ने भी ग्रामीण क्षेत्र में चुनावी तैयारियों के विषय में प्रभारी को अवगत कराया अरुण श्रीवास्तव के साथ मीटिंग में मुख्य रूप से बैरसिया से पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी जयश्री हरिकरण ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मदन सिंह ठाकुर, कमलेन्द्र सिंह सोलंकी, प्रकाश सिंह जाट, शैलेन्द्र सिंह सोलंकी एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रेमनारायण मीणा, मंडलम अध्यक्ष ललता सैनी, हुकुम सिंह प्रजापति, आईटी सेल ईंटखेड़ी के ब्लॉक अध्यक्ष संजय परिहार, राम सिंह, विमल मीणा, विष्णु विश्वकर्मा, पूर्व सरपंच राहुल मालवीय, सुनील वर्मा के साथ कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद थे।