आम सभा, भोपाल।
मध्यप्रदेश के कृषि मंत्री एवं किसान नेता कमल पटेल ने संपूर्ण जाट समाज की ओर से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने अपने जारी एक बयान में कहा कि भोपाल में आयोजित जाट समाज के महाकुंभ में पधारे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने समाज की मांगों को स्वीकार करते हुए कहा कि वीर तेजाजी बोर्ड का गठन और वीर तेजाजी महाराज के निर्माण दिवस तेजा दशमी पर शासकीय अवकाश घोषित किया जाएगा और साथ ही जाट महापुरुषों के इतिहास को स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल किया जाएगा। इसके लिए मैं मुख्यमंत्री को बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूं।साथ ही उनका पुन: आभार मानता हूं।