परिजनों को अच्छी परवरिश का संकल्प दिलाया
विदिशा की बेटियों को जीने दो टीम सोमवार को बैरसिया सरकारी अस्पताल पहुंची
( राजेन्द्र शर्मा )
आम सभा, बैरसिया।
सोमवार को विदिशा से बेटियों को जीने दो की टीम बैरसिया सरकारी अस्पताल पहुंची। टीम ने अस्पताल में सोमवार सहित बीते दिनों में जन्म लेने वाली नवजात बेटियों को कपड़े भेंटकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। बेटियों के परिजनों सहित अन्य लोगों को उनकी अच्छी परवरिश करने का संकल्प दिलाया।
विदिशा की बेटियों को जीने दो टीम के प्रमुख दीपसिंह कुशवाह ने जानकारी देते हुए बताया की हम अपनी टीम के साथ सोमवार को बैरसिया सरकारी अस्पताल पहुंचे। यहां हमारी टीम के बलराम शाक्य और पैंजन अहिरवार ने सबसे पहले शिशु वार्ड में जाकर सभी बेटियों की जानकारी जुटाई। बाद में नवजात बेटियों के लिए कपड़े भेंट कर सभी के लिए बेटी होने की बधाइयां दीं। साथ ही उनके परिजनों से जच्चा और बच्चा की सेहत के बारे में पूछा गया। कपड़े भेंट करने के साथ–साथ टीम के साथी लोगों को बेटियों को लेकर जागरुक करते रहे। शिशु वार्ड में मौजूद नवजात बेटों के परिजनों को भी उनके घरों की बेटियों की अच्छी परवरिश करने के साथ बेटियों को पढ़ने–लिखने से लेकर उनके हर क्षेत्र में आगे बढ़ाने में सहयोग करने के लिए प्रेरित किया। बाद में वहां मौजूद सभी लोगों के लिए बेटियों का अच्छे से पालन–पोषण करने के साथ उन्हें बेटियों के कैरियर बनाने में कोई कसर न छोड़ने का संकल्प भी दिलाया गया। ज्ञात रहे कपड़े बांटने का पूरा खर्च टीम प्रमुख द्वारा उनकी बेटी भूमि कुशवाह के चौथे जन्मदिन 2 सितंबर 2021 से लगातार उठाया जा रहा. बैरसिया सरकारी अस्पताल में कपड़े वितरण के दौरान टीम प्रमुख दीपसिंह कुशवाह, बलराम शाक्य, पैंजन अहिरवार, सुजाल शाक्य, गोलू वंशकार, हसीन शाह, ब्रजेश अहिरवार, परसराम गुजर सहित शहर के आदि सहयोगी मौजूद रहे।