(उमेश चौबे)
आम सभा, सिलवानी।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा शासकीय महाविद्यालय की विभिन्न मांगो को लेकर तहसील कार्यालय का घेराव कर हल्ला बोल किया जा रहा हैं। मौके पर आए तहसीलदार छोटेगिरी गोस्वामी, एसडीओपी राजेश तिवारी, थाना प्रभारी भारत सिंह ने छात्रों से चर्चा की तो उन्होंने बताया कि हमे ज्ञापन नही देना है। धरना स्थल पर विधायक, शिक्षा मंत्री एवं प्रभारी मंत्री, उच्च शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी को मौके पर बुलाने को लेकर अड़े हुए है। और तहसील कार्यालय के गेट पर धरने पर बैठे अखिल विधार्थी परिषद के कार्यकर्ता सिलवानी में तहसील कार्यालय पर बीएससी और एम.ए. की क्लासों की मांगो को लेकर धरने पर बैठे कॉलेज के छात्रों के साथ धरने पर बैठकर उनका समर्थन किया।
जिस में उपस्थित रहे सिलवानी ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पं संदीप शर्मा नगर कांग्रेस अध्यक्ष इमरान खान जिला महामंत्री अनिल शुक्ला पुनीत समैया संजीव जेके राधे काका शिवराज बंसल दल सिंह गौर बिट्टू राय एवं ऊर्जावान साथी उपस्थित रहे।