( राजेन्द्र शर्मा )
आम सभा, बैरसिया।
मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही बैरसिया विधानसभा में सभी नेता एकजुट दिखाई दे रहे हैं सभी नेताओं का संकल्प है कि बैरसिया विधानसभा में अबकी बार कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी की जीत दर्ज होना चाहिए आज संगठन को मजबूत करने के लिए ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा स्थानीय रेस्ट हाउस बैरसिया में एक बैठक रखी गई बैठक में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मदन ठाकुर ने ब्लॉक कांग्रेस कमेटी का विस्तार करते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं को नए दायित्वों के साथ जमीनी स्तर पर पोलिंग बूथों पर काम करने की रणनीति बनाई एवं सभी को नए दायित्व के लिए शुभकामनाएं दी संकल्प लिया कि इस बार बेरसिया विधानसभा में कांग्रेस को जीत दिलाना है
मीडिया से चर्चा करते हुए ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मदन ठाकुर ने बताया कि ब्लॉक कांग्रेस कमेटी का विस्तार किया है यह सभी कांग्रेस कार्यकर्ता जमीनी स्तर पोलिंग बूथों पर काम करेंगे बेरसिया विधान सभा मैं कांग्रेस पार्टी से कई उम्मीदवार टिकट मांग रहे हैं लेकिन कांग्रेस पार्टी जिसको भी उम्मीदवार बनाएगी हम उसके साथ हैं और एकजुट होकर कांग्रेस पार्टी के लिए काम करेंगे।