( राजेन्द्र शर्मा )
आम सभा, बैरसिया।
मध्यप्रदेश कांग्रेस दिव्यांग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष उज्जवल मोटवानी के द्वारा दयाल सिंह गुर्जर को जिला भोपाल ग्रामीण दिव्यांग प्रकोष्ठ का अध्यक्ष नियुक्त किया गया । उनके ग्राम निवास मेमनपुरा पर दिग्विजय सिंह के सांसद प्रतिनिधि रामभाई मेहर ने बैरसिया नगरपालिका के पार्षद गण सर्वश्री रघु यादव,चंचल खत्री, प्रेम यादव के साथ पहुंचकर इस आशय का नियुक्ति पत्र सौंपा। इस अवसर पर दीपक प्रजापति, अज्जू मेहर,गौरव सिंधी,लालसिंह अहिरवार सहित अनेक कांग्रेसजन मौजूद रहे।