(नितिन कुलकर्णी)
आम सभा,भोपाल।
विवि अनुदान आयोग यूजीसी द्वारा उच्च शिक्षा में शोध एवं शैक्षणिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रतिवर्ष आयोजित की जाने वाली यूजीसी नेट परीक्षा के परिणाम घोषित किए गए, जिसमें भोपाल के शिवम मिश्रा जूनियर रिसर्च फैलोशिप के लिए चयनित हुए। उनका चयन समाजशास्त्र विषय में हुआ। शिवम वर्तमान में इलाहाबाद विश्वविद्यालय में समाजशास्त्र विषय में स्नातकोत्तर कर रहे हैं और उन्होंने स्नातक भोपाल के शासकीय मोतीलाल विज्ञान महाविद्यालय से मिलिट्री साइंस विषय में किया है।
शिवम की इस सफलता पर महाविद्यालय के प्राचार्य, सहित प्राध्यापक, उनके गुरुजनों, मित्रों तथा परिवाजनों ने बधाई दी हैं।शिवम् के पिताजी श्री हरी शंकर मिश्रा उनके आदर्श हैँ, और वर्तमान में म. प्र. पुलिस,थाना श्यामला हिल्स में पदस्थ रहकर जनहित में अपनी सेवायें दें रहे हैँ |
शिवम ने अपनी सफलता के बारे में बताते हुए कहा, “मैं यह सफलता अपने माता-पिता, अध्यापकों और अपने मित्रों के सहयोग और प्रेरणा के बिना नहीं प्राप्त कर सकता था। मैं अपनी जिंदगी में एक सफल अध्ययनकर्ता बनने के लिए अपने आप को प्रेरित करता रहूंगा।”
इस सफलता के बाद, शिवम अपने अध्ययन को आगे बढ़ाने के लिए नए उद्देश्यों के साथ शोध क्षेत्र में अन्य नई उपलब्धियों को प्राप्त करने के लिए अत्यंत उत्साहित हैं।
होम / राज्य / मध्य प्रदेश / जूनियर रिसर्च फैलोशिप के लिए चयनित हुए एमव्हीएम कॉलेज के पूर्व छात्र शिवम मिश्रा