आम सभा,भोपाल।
शहीद कुमारी बिंदु कुमरे के शहादत दिवस पर आज आदरणीय शरद सिंह कुमरे जी के साथ सुबह MANIT स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स ग्राउंड पर बच्चो के साथ पिट्ठू गेम खेला। उन्हे पर्यावरण और स्वक्षता के संदर्भ में बताया। उसके बाद उन्हें मेडल और गिफ्ट देकर सम्मानित किया।