* सनातन धर्मियों को ज्यादा बच्चे पैदा करने पर भी किया समर्थन
आम सभा,भोपाल। संस्कृति बचाओ मंच अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी ने हिंदू धर्म ध्वजा वाहक पूज्य देवकीनंदन ठाकुर के वक्तव्य का समर्थन किया है जिसमें उन्होंने कहा कि राम जन्मभूमि मुक्त होने के बाद कृष्ण जन्मभूमि की मुक्ति के लिए आंदोलन चलाना चाहिए और उसका आव्हान भोपाल से उन्होंने किया जिसका कि संस्कृति बचाओ मंच पूर्ण समर्थन करता है साथ ही काशी विश्वनाथ को भी मुक्त कराना चाहिए संस्कृति बचाओ मंच के अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी ने कहा कि जब हम श्री कृष्ण की जन्मभूमि पर जाते हैं और नतमस्तक होते हैं तो मन में टीस उत्पन्न होती है कि हमारे भगवान कृष्ण का जन्म स्थल आज भी आताताइयो की निशानी से युक्त है उसी प्रकार काशी विश्वनाथ ने भी आताताइयो ने मंदिर को विध्वंस करके मस्जिद का निर्माण किया है चंद्रशेखर तिवारी ने देवकीनंदन जी के सनातन धर्मियों को अधिक बच्चे पैदा करने वाले वक्तव्य का भी समर्थन किया है उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान में एक विधान एक निशान और एक प्रधान होना चाहिए हिंदुस्तान में शरीयत का कानून नहीं चलेगा हमारे सनातन धर्म के लोगों को भी कम से कम चार से 5 बच्चों को जन्म देना चाहिए हमारे पालनहार ईश्वर है परमपिता है वही सब का जीवन यापन चलाते हैं इसलिए किसी प्रकार की चिंता ना करते हुए अपने स्वयं के विवेक से कार्य करना चाहिए।