
जयपुर : राजस्थान के झुंझुनू जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में शनिवार रात एक व्यक्ति ने कथित तौर पर अपनी पत्नी की पीट-पीटकर हत्या कर दी। कोतवाली थानाधिकारी ने बताया कि आरोपी पूर्व सैनिक ने बीती रात अपनी पत्नी को उस समय डंडे से मारा जब वह खाना बना रही थी। उसे नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
उन्होंने बताया, “प्राथमिक जांच के अनुसार, दोनों एक दूसरे के चरित्र पर शक करते थे। कल भी उनके बीच कहासुनी हो गई थी और गुस्से में आकर व्यक्ति ने अपनी पत्नी को लाठी से पीटा।” थानाधिकारी ने बताया कि फरार आरोपी की तलाश की जा रही है।
Dainik Aam Sabha