
भोपाल। गौतम नगर थाना क्षेत्र में रहने वाले एक युवक की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। पुलिस मुताबिक युवक जेपी नगर झुग्गी बस्ती में रहता था। मंगलवार दोपहर को पड़ोसी ने उसे मृत हालत में देख पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव बरामद कर पीएम के लिए भेज दिया। शरीर पर किसी तरह से चोट के निशान नहीं मिले हैं। अनुमान है कि उसकी मौत अटैक आने के कारण हुई होगी। हालांकि मौत के सही कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही हो पाएगा।