आम सभा, भोपाल। ऑल इंडिया बीएचईएल एम्प्लाईज यूनियन द्वारा 9 फरवरी गुरुवार को शाम 3 बजे से इम्प्लाइज पेंशन स्कीम – 95 के संबंध में कर्मचारियों को विस्तृत जानकारी साझा करने हेतु कार्यशाला का आयोजन किया गया है। यूनियन द्वारा पोस्टर जारी कर कर्मचारियों को आमंत्रित किया एवं उनके प्रश्नों हेतु नंबर जारी किया गया है। कार्यशाला में ईपीएस-95 की लड़ाई लड़ने वाले एवं विशेषज्ञ चंद्रशेखर परसाई, पूर्व ईडी एस.एन. डागा, पूर्व जीएम के.के. नायर, वरिष्ठ कर्मचारी नेता जे.एस. पूरी, जे.पी. गौड़, महेश मालवीय, मोहन चौहान एवं यूनियन के प्रमुख पदाधिकारी जानकारी साझा करेंगे एवं प्राप्त प्रश्नों का उत्तर देंगे।
एआईबीईयू यूनियन के महासचिव राम नारायण गिरी के नेतृत्व में गत शनिवार को बीएचईएल भोपाल, हरिद्वार एवं कार्पोरेट कार्यालय में कार्यपालक निदेशक, मानव संसाधन को ज्ञापन सौपा था। जिसमें कहा गया कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय के दिनांक 04. 11. 2022 के निर्णय अनुसार एक्सम्टेड ट्रस्ट को भी हायर पेंशन का लाभ दिया जाने एवं प्रक्रिया 4 मार्च 2023 तक पूर्ण करने के आदेश के अनुपालन में बीएचईएल कार्पोरेट कार्यालय द्वारा दिनांक 02/02/2023 को परिपत्र जारी कर कर्मचारियों से संयुक्त विकल्प हेतु आवेदन आमंत्रित किया गया है जिसकी अंतिम तिथि 10/02/2023 रखी गई है।
यूनियन द्वारा कही गई है कि वर्तमान परिदृश्य में कर्मचारियों के मध्य ईपीएस-95 के विस्तृत निर्णय को लेकर बहुत सी शंकाये व्याप्त है और गणना को लेकर भी स्थिति स्पष्ट नही है। इसलिए आवेदन करने की तिथि को बढ़ाई जाय एवं ईपीएस-95 से संबंधित कर्मचारियों के शंकाओं एवं गणना आदि की सम्पूर्ण जानकारी हेतु कर्मचारी भविष्य निधि से संपर्क कर कार्यशाला का आयोजन किया जाय। यूनियन के लगातार प्रयाशों के बाद बीएचईएल कार्पोरेट प्रबंधन ने 8 फरवरी को जारी परिपत्र में संयुक्त विकल्प भरने को अंतिम तिथि को बढ़ाकर 15 फरवरी 2023 कर दिया है।