हैदराबाद : भगवान अयप्पा को लेकर कथित तौर पर ‘अपमानजनक’ टिप्पणी करने वाले एक व्यक्ति को तेलंगाना में शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। इस टिप्पणी के कारण राज्य में भगवान अयप्पा के भक्तों तथा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के नेताओं ने प्रदर्शन किये थे। पुलिस के अनुसार, बी. नरेश को राज्य के जनगांव में गिरफ्तार किया गया।
भगवान अयप्पा के खिलाफ ‘अपमानजनक’ टिप्पणी करते एक वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस ने भक्तों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में नरेश के खिलाफ शुक्रवार को मामला दर्ज किया था। पुलिस ने बताया कि उस पर 19 दिसंबर को विकाराबाद जिले में एक सभा को संबोधित करते हुए भगवान अयप्पा पर टिप्पणी करने और बड़े पैमाने पर भक्तों एवं हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया गया था। शिकायतकर्ता ने कहा था कि उसने सोशल मीडिया पर नरेश का यह वीडियो देखा और शिकायत दर्ज कराई।
शिकायतकर्ता ने कहा था कि हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं का मजाक उड़ाने और उसे आहत करने के उद्देश्य से जानबूझकर टिप्पणियां की गईं और अयप्पा की दीक्षा लेने वाले भक्तों को ठेस पहुंचाई गईं। संबंधित टिप्पणियों को लेकर हैदराबाद में कुछ स्थानों पर विरोध प्रदर्शन भी किया गया।