आम सभा, भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने पन्ना में एक बाघ की मौत की घटना पर नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा है कि इस घटना की गहराई से जांच होगी और जो भी दोषी पाए जाएंगे, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। इस मामले में श्री शर्मा ने जिले के एसपी, कलेक्टर तथा वन विभाग के अधिकारियों से चर्चा की है।
प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि पन्ना टाइगर रिज़र्व में बाघ का शव पेड़ से लटका हुआ मिलना अत्यंत चिंताजनक व दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। श्री शर्मा ने कहा कि इस घटना की जांच होगी और इस घटना के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि अपराधियों को जल्द पकड़कर सख्त से सख्त सजा दी जाएगी, ताकि दोबारा कोई भी इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति का दुस्साहस न कर सके। श्री शर्मा ने कहा कि इस घटना के संबंध में मैंने पन्ना कलेक्टर, एसपी एवं वन विभाग के अधिकारियों से पूरी रिपोर्ट मांगी है।