भोपाल। निगम अमले ने गुरुवार डेंगू लार्वा के 4 प्रकरणों में 500 रुपए प्रतिबंधित पॉलीथीन के 40 प्रकरणों में 5 हजार 400 रुपए तथा गंदगी फैलाने सहित 40 अन्य प्रकरणों में 10 हजार 600 रुपए स्पॉट फाइन वसूल किया । ननि ने जोन 4 में 1 प्रकरण में 100 रुपए जोन 9 में 2 प्रकरण में 200 रुपए जोन 13 में 1 प्रकरण में 200 रुपए की राशि का स्पॉट फाइन किया। निगम अमले ने पॉलीथिन के विरूद्ध भी कार्रवाई की।