
जबलपुर : मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर के बाजार में एक नवजात शिशु का सिर और हाथ पड़ा मिला। यह जानकारी पुलिस ने बृहस्पतिवार को दी। नगर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शासकीय नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के सफाईकर्मियों ने बुधवार को अस्पताल के पास स्थित बाजार में कपड़े में आंशिक रूप से लिपटे ये अंग देखे और पुलिस को इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पुलिस ने तलाश अभियान चलाया लेकिन अभी तक शव के अन्य हिस्सों का पता नहीं चल पाया है। अंगों को सरकारी अस्पताल के शवगृह में रखा गया है। पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है।
मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें यूट्यूब पर देखें :
Dainik Aam Sabha