भोपाल : मध्य प्रदेश में भारी बारिश से हालात बिगड़ गए हैं। भोपाल और जबलपुर जैसे बड़े शहरों में जलजमाव की स्थिति है। इसके बाद कलेक्टर ने स्कूल बंद करने का ऐलान किया है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 22 अगस्त को भी प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में भारी से भारी बारिश होगी। बारिश के हालात पर सीएम शिवराज सिंह चौहान भी नजर रखे हुए हैं। वहीं, खतरे वाली जगहों पर प्रशासन अलर्ट मोड में है। उन जगहों पर प्रशासन ने तैयारी कर रही है। लगातार हो रही बारिश के कारण ज्यादातर नदियां उफान पर हैं। भोपाल में सभी डैम के गेट खोल दिए गए हैं। भोपाल में तेज हवा के साथ जोरदार बारिश हो रही है।
मौसम विभाग ने छतरपुर, पन्ना, सतना, रीवा, देवास, हरदा, होशंगाबाद, बैतूल और छिंदवाड़ा में रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं, नीमच, मंदसौर, आगर मालवा, राजगढ़, भोपाल, सीहोर, शाजापुर, उज्जैन, इंदौर, धार, खरगोन, खंडवा, विदिशा, रायसेन, सागर, दमोह, उमरिया, जबलपुर, नरसिंहपुर, सिवनी, मंडला, डिंडोरी, बालाघाट, अनूपपुर, सीधी, शहडोल, टीकमगढ़ और निवाड़ी में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।