भोपाल। अशोका गार्डन थाना क्षेत्र में एक युवती से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। करीब छह महीने तक दैहिक शोषण करने के बाद जब आरोपी शादी की बात से मुकर गया तो मामला थाने पहुंच गया। पुलिस ने युवती की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ बलात्कार और दैहिक शोषण की धाराओं में मामला दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार पिपलानी इलाके में रहने वाली 33 साल की युवती ब्यूटीशियन का काम करती है। करीब 12 साल पहले शादी हुई थी, लेकिन नवंबर 2021 में युवती ने पति से तलाक ले लिया। गत वर्ष युवती अशोका गार्डन स्थित एक आटो शोरूम पहुंची थी। उसे अपनी गाड़ी का इंश्योरेंस क्लेम करना था। इस दौरान उसकी मुलाकात एक युवक से हो गई। युवक इसी शोरूम पर इंश्योरेंस का काम करता है। कुछ समय में ही दोनों की बीच गहरी दोस्ती हो गई। दिसंबर 2021 में युवक उसे घुमाने के बहाने अशोका गार्डन स्थित एक किराए के कमरे पर लेकर पहुंचा और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। महिला ने जब इसका विरोध किया तो उसने जल्द ही शादी करने का वादा कर लिया। उसके बाद वह उसका लगातार शारीरिक शोषण करता रहा। पिछले दिनों महिला ने जब शादी के लिए दबाव बनाया तो युवक ने खुद को पहले से शादीशुदा होने की बात कहते हुए उससे शादी करने से इंकार कर दिया।