
आम सभा, भोपाल। कांग्रेस की महापौर प्रत्याशी श्रीमती विभा पटेल ने वार्ड-51 श्वेता कॉम्प्लेक्स में जनसंपर्क किया इस दौरान वार्ड की जनता द्वारा विभा पटेल को पूर्ण समर्थन देने का वादा किया गया। विभा पटेल ने कहा की आपके समर्थन से आप और हम मिलकर बनायेंगे स्वच्छ सुंदर और सुरक्षित भोपाल इस दौरान पार्षद प्रत्याशी श्रीमती नीति चौबे, नवीन चौबे, साजिद सैय्यद अली, ऋषी सिन्हा, नरेन्द्र श्रीवास्तव, मुस्ताक अहमद एवं वहां के वरिष्ठ नागरिक और रहवासी उपस्थित रहे।

Dainik Aam Sabha