
आम सभा, भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा की मौजूदगी में शुक्रवार को भोपाल में पन्ना जिले के अजयगढ नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष औऱ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजकुमार जैन ने पार्टी की रीति-नीति से प्रभावित होकर सदस्यता ग्रहण की।
राजकुमार जैन ने कहा कि मैंने भारतीय जनता पार्टी की रीति-नीति और केंद्र की मोदी सरकार एवं प्रदेश की शिवराज सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं से प्रभावित होकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है। इस अवसर पर किसान मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री बंशीलाल गुर्जर, पार्टी के प्रदेश कार्यालय मंत्री डॉ. राघवेन्द्र शर्मा उपस्थित थे।
Dainik Aam Sabha