– आजादी का अमृत महोत्सव रंगोली पर दीप प्रज्वलित कर पूर्व सैनिकों का किया सम्मान
आम सभा, भोपाल : भाजपा गुरुनानक मंडल के तत्वधान में शहीद स्मारक स्थित प्रदेश के शहीदों की स्मृति मे आजादी का महोत्सव की रंगोली पर दीप प्रज्वलित कर श्रद्धा पूर्वक नमन कर पूर्व सैनिकों सर्वश्री सुरेश चोरे, उपेंद्र नाथ सिंह, दिलीप कुमार, सत्येंद्र पांडे, भोलाराम हवेलिया, कैलाश सिंह जाट, नारायण यादव आदि का मंडल अध्यक्ष राकेश कुकरेजा ने शाल श्रीफल स्मृति चिन्ह और पुष्प वर्षा से सम्मान कर कहा कि हमारी सेना विश्व की सर्वश्रेष्ठ सेना है और हर जवान के खून में देश भक्ति कूट-कूट के भरी है उपाध्यक्ष भगवानदास ढालिया ने स्वाधीनता सेनानियों से प्रेरणाओं का अमृत पर अपने विचार व्यक्त किए इस अवसर पर सुनील सराठे, अतुल घेघंट, महेश मकवाना, राजा शर्मा, नरेंद्र ठाकुर, मुकेश सोलंकी,विष्णु राजपूत, राजकुमारी डोंगरे,रामसेवक चौरसिया, कैलाश हिरवे, गोरधन अहिरवार, सौरभ सिरोलिया, संदीप कल्याणे,जमनाप्रसाद गोताले,गोलू राय, राज बैरागी, पवन समुद्रे, आकाश परोचे, रोहित मालवीय उपस्थित थे.