आम सभा, भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष सुमित पचौरी ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी भोपाल जिले में सामाजिक न्याय पखवाडा मना रही है जो 20 अप्रैल तक चलेगा। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता सामाजिक न्याय पखवाड़े के तहत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में चल रही गरीब कल्याणकारी योजनाओं और मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में चल रही जनहितैषी योजनाओं के हितग्राहियों के घर घर पहुंचकर उनसे संवाद कर उनका सम्मान किया जायेगा।
सुमित पचौरी ने बताया कि विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर सामाजिक न्याय पखवाडा कार्यक्रम के अन्तर्गत आज रानी कमलापति मंडल द्वारा जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय भोपाल में आयुष्मान लाभार्थी को फल इत्यादि वितरित किये। इस अवसर पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष आलोक शर्मा, चिकित्सक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक डॉ अभिजीत देशमुख एवं रानी कमलापति के मंडल अध्यक्ष शैलेष साहू, गुरु नानक मंडल अध्यक्ष राकेश कुकरेजा, जिले के उपाध्यक्ष मनोज राठौर, जिला उपाध्यक्ष तुलसी सोनी सहित समस्त मंडल पदाधिकारी उपस्थित थे।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग, ज्वाइंट डायरेक्टर एवं सुपरिटेंडेंट डॉ. दीपक मरावी एवं गांधी मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. अरविंद राय, प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक एवं भोपाल संभाग प्रभारी डॉ. रोहित श्रीवास्तव, प्रदेश सह संयोजक एवं रीवा संभाग प्रभारी डॉ. सत्येंद्र मिश्रा, प्रदेश आईटी प्रभारी श्री सुतीश पिल्लई, प्रदेश आईटी सह प्रभारी डॉ. कृष्णान्शु गौतम, डॉ योगेंद्र मुखरैया, डॉ जितेंद्र जाट एवं प्रदेश सह कार्यालय मंत्री श्री लक्ष्मण प्रजापति सहित प्रकोष्ठ के पदाधिकारी मौजूद थे।
अन्न उत्सव में पहुंचे पदाधिकारी – प्रधानमंत्री अन्न उत्सव के अंतर्गत प्रदेश शासन के मंत्री विश्वास सारंग, प्रदेश उपाध्यक्ष आलोक शर्मा एवं विधायक रामेश्वर शर्मा राशन दुकान पर पहुंचकर लाभार्थियों से मिले और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का धन्यवाद ज्ञापित किया।