– आरोपियों से 36300/- रूपये किये जप्त
वरिष्ठ अधिकारियों एवं पुलिस उपायुक्त अपराध अमित कुमार एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त शैलेन्द्र सिंह चौहान के मार्गदर्शन एवं सहायक पुलिस आयुक्त अपराध शिवपाल सिंह कुशवाहा के दिशा निर्देशन में क्राइम ब्रांच की विशेष टीम द्वारा शहर में हो रहे अपराधो एवं जुआ सट्टे की कार्यवाही हेतु आदेशित किया था। आदेश के पालन में थाना प्रभारी क्राइम ब्रांच द्वारा विशेष टीम गठित कर अवैध जुआ सट्टे की पतारसी हेतु रवाना किया गया।
दौराने शहर भ्रमण थाना हनुमानगंज अग्रवाल धर्मशाला के पास पहुचे तभी मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की कुछ लोग विनोभा कालोनी खंडहर के पास थाना शाहजहाँनाबाद भोपाल मे रूपये-पैसो से तास के पत्तो पर हार जीत का दाव लगाकर जुआ खेल रहे है। सूचना विश्वनीय होने से वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराया गया प्राप्त दिशा निर्देशों के आधार पर मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान पर पहुँचे जहाँ दीवाल की आड से देखा तो बिजली के खंबे की रोशनी में 10 व्यक्ति जुआ खेलते दिखे जिन्हे हमराह स्टाफ की मदद से समक्ष गवाहान घेराबंदी कर पकड़ा।
जिनसे प्रथक प्रथक नाम पता पूछा तो अपना अपना नाम (1) मोहम्मद सिकंदर पिता शेख समशेर उम्र 38 साल निवासी जमीला बी का किराये का मकान कारगिर कालोनी दुलीचंद बाग फूटा मकबरा थाना हनुमानगंज भोपाल (2) मिकाईल शेख पिता शेख माजिद उम्र 42 साल निवासी मकान नंवर 112 कारगिर कालोनी दुलीचंद बाग फूटा मकबरा थाना हनुमानगंज भोपाल (3) मोहम्मद जावेद पिता लाल मोहम्मद उम्र 39 साल निवासी कारगिर कालोनी कुंदन नमकीन के पास दुलीचंद बाग फूटा मकबरा थाना हनुमानगंज भोपाल (4) इरफान हुसैन पिता स्व अजगर हुसैन उम्र 36 साल निवासी एकता नगर दुलीचंद का बाग हनुमानगंज भोपाल(5) मोहम्मद अकरम पिता शेख हमीद उम्र 48 साल निवासी गली नंवर 2 कारगिर कालोनी दुलीचंद बाग थाना हनुमानगंज भोपाल (6) परवेज हुसैन पिता नौसाद हुसैन उम्र 38 साल निवासी मकान नंवर 1477 गली नंवर 2 दुलीचंद बाग थाना हनुमानगंज भोपाल (7) शरीफ खा पिता सईद खा उम्र 45 साल निवासी गली नंवर 2 दुलीचंद का बाग थाना हनुमानगंज भोपाल (😎 अरूण अहिरवार पिता स्व राजेन्द्र अहिरवार उम्र 28 साल निवासी मकान नंवर 16गली नंवर 2 सौरभ कालोनी चांदबड थाना बजरिया भोपाल (9) बाबू सुल्तान पिता स्व लाल मोहम्मद उम्र 46 साल निवासी दुलीचंद का बाग थाना हनुमानगंज भोपाल (10) मोहम्मद शम्मी पिता ताज मोहम्मद उम्र 47 साल निवासी म.न. 83 गली नंवर 2 दुलीचंद का बाग थाना हनुमानगंज भोपाल का बताया।
उक्त व्यक्तियो की तलाशी ली गई जो सभी के पास तथा फड मे कुल जुमला रकम 36,300 रूपये नगदी व 52 तास के पत्ते की दो गड्डिया मिली । उक्त व्यक्तियो से जुआ खेलने के संबंध मे लायसेंस मांगा जो नही होना बताया । आरोपीगणो द्धारा सार्वजनिक स्थान पर ताश पत्तो पर रुपये पैसो से हारजीत का दाँव लगाकर अवैध धन अर्जित करते पाये जाने पर उनका कृत्य अपराध धारा 13 जुआ एक्ट का तहत दण्डनीय पाये जाने से मौके पर आरोपीगण के कब्जे से कुल नगदी 36300/- रुपये व 52 ताश के पत्तो की दो गड्डिया मुताबिक जप्ती पत्रक के विधिवत जप्त किया जाकर आरोपीगणो के विरुद्ध अपराध धारा 13 जुआ एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
गिरफ्तार आरोपियो की जानकारी –
(1) मोहम्मद सिकंदर पिता शेख समशेर उम्र 38 साल निवासी जमीला बी का किराये का मकान कारगिर कालोनी दुलीचंद बाग फूटा मकबरा थाना हनुमानगंज भोपाल
(2) मिकाईल शेख पिता शेख माजिद उम्र 42 साल निवासी मकान नंवर 112 कारगिर कालोनी दुलीचंद बाग फूटा मकबरा थाना हनुमानगंज भोपाल
(3) मोहम्मद जावेद पिता लाल मोहम्मद उम्र 39 साल निवासी कारगिर कालोनी कुंदन नमकीन के पास दुलीचंद बाग फूटा मकबरा थाना हनुमानगंज भोपाल
(4) इरफान हुसैन पिता स्व अजगर हुसैन उम्र 36 साल निवासी एकता नगर दुलीचंद का बाग हनुमानगंज भोपाल
(5) मोहम्मद अकरम पिता शेख हमीद उम्र 48 साल निवासी गली नंवर 2 कारगिर कालोनी दुलीचंद बाग थाना हनुमानगंज भोपाल
(6) परवेज हुसैन पिता नौसाद हुसैन उम्र 38 साल निवासी मकान नंवर 1477 गली नंवर 2 दुलीचंद बाग थाना हनुमानगंज भोपाल
(7) शरीफ खा पिता सईद खा उम्र 45 , साल निवासी गली नंवर 2 दुलीचंद का बाग थाना हनुमानगंज भोपाल
(8) अरूण अहिरवार पिता स्व राजेन्द्र अहिरवार उम्र 28 साल निवासी मकान नंवर 16गली नंवर 2 सौरभ कालोनी चांदबड थाना बजरिया भोपाल
(9) बाबू सुल्तान पिता स्व लाल मोहम्मद उम्र 46 साल निवासी दुलीचंद का बाग थाना हनुमानगंज भोपाल
(10) मोहम्मद शम्मी पिता ताज मोहम्मद उम्र 47 साल निवासी म.न. 83 गली नंवर 2 दुलीचंद का बाग थाना हनुमानगंज भोपाल
सराहनीय भूमिका – उपरोक्त कार्यवाही मे थाना क्राइम ब्रांच के उनि शिवभानू, उनि मितेश मुजाल्दे प्र.आर अनिल तिवारी ,प्र.आर सुमित शाह, आर. महावीर ,सलमान खान आर राजेन्द्र राजपूत,म.आर.पूजा अग्रवाल की सराहनीय भूमिका रही।