आम सभा, भोपाल। राजधानी भोपाल में चैत्र नवरात्रि की तैयारी की जा रही है शहर के टीला जमालपुरा क्षेत्र में धूम-धाम से इस वर्ष चैत्र नवरात्रि के मौके पर विशाल चुनरी यात्रा का आयोजन किया जायेगा।
बता दें कि हर वर्ष चैत्र नवरात्रि में श्री शिव शक्ति उत्सव समिति टीला जमालपुरा द्वारा चुनरी यात्रा का आयोजन किया जाता है और हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी आयोजन किया जा रहा है। समिति के अध्यक्ष शुभम कुशवाह ने बताया कि पिछले कई वर्षाें से चुनरी यात्रा का अयोजन किया जा रहा है लेकिन कोरोन के चलते 2 साल से चुनरी यात्रा का आयोजन नहीं किया जा सका। लेकिन इस वर्ष बड़ी धूम-धाम से आयोजन किया जायेगा। चुनरी यात्रा का यह 6 वां वर्ष है जो रविवार, 3 अप्रैल 2022 को शिवालय मंदिर टीला जमालपुरा से प्रारंभ होकर काली जी के मंदिर, शाहजहांनाबाद भोपाल में यात्रा का समापन होगा।