भोपाल। छोला मंदिर थाना क्षेत्र में नाबालिग से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। दुष्कर्म का विरोध करने पर आरोपी ने नाबालिग से शादी कर ली थी। बाद में उसने नाबालिग को घर से बेदखल कर दिया। पुलिस ने नाबालिग की शिकायत पर बलात्कार, पास्को एक्ट समेत अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है। पुलिस के अनुसार इलाके में रहने वाली 17 साल की किशोरी घरेलू काम करती है। उसने पुलिस को बताया कि दो साल पहले वह मोहल्ले में रहने वाले सलमान के घर उसकी बीमार मां की देखभाल के लिए जाती थी। फरवरी 2020 में एक दिन सलमान ने उसे अकेला देखकर उससे दुष्कर्म किया। पीड़िता ने जब इसकी जानकारी अपने परिजन को दी तो सलमान ने उसके साथ शादी कर ली। लिहाजा परिजन ने सलमान के खिलाफ किसी तरह की कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई। पीड़िता का कहना है कि शादी के कुछ समय बाद सलमान ने उसे घर से भगा दिया। परिजन की समझाइश के बाद भी जब सलमान पीड़िता को रखने के लिए तैयार नहीं हुआ तो उसने थाने जाकर शिकायत दर्ज करवा दी।
होम / राज्य / मध्य प्रदेश / भोपाल / छोला मंदिर थाना क्षेत्र में नाबालिग से दुष्कर्म का मामला सामने आया