– दिल्ली से हिन्दू इकोसिस्टम के संस्थापक, राष्ट्रीय वक्ता कपिल मिश्रा कार्यक्रम को संबोधित करेंगे
आम सभा, भोपाल : हिन्दू नववर्ष व चैतीचांद की पूर्व संध्या 1 अप्रैल को शाम 6 बजे शीतलदास की बगिया पर संगीतमय भव्य महाआरती का आयोजन की तैयारी हेतु बैठक आयोजित की गईं, बैठक में गुरुनानक मण्डल व सिन्धु सेना के अध्यक्ष राकेश कुकरेजा ने जानकारी देते हुए बताया कि कमला पार्क स्थित शीतल दास की बगिया पर 51000 दिप प्रजवलित कर रंगारंग कार्यक्रम के साथ संगीतमय महाआरती की जाएगी, बगिया को भगवा रंग से सजाया जाएगा, हिन्दू नववर्ष पर कार्यक्रम में राष्ट्रीय वक्ता दिल्ली से हिन्दू इकोसिस्टम के संस्थापक कपिल मिश्रा कार्यक्रम में शामिल होकर संबोधित करेंगे। इस अवसर पर अनिल ठारवानी ने समस्त भोपाल जनों से इस गरिमामयी कार्यक्रम में उपस्थित होने की अपील की।