– इंदौर में एशिया के सबसे बड़े बायो सीएनजी प्लांट का पीएम मोदी ने किया वर्चुअल लोकार्पण
आम सभा, धर्मेंद्र साहू, भोपाल : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंदौर के देवगुराड़िया स्थित ट्रेंचिंग ग्राउंड के 15 एकड़ क्षेत्र में निर्मित गोधन बायो सीएनजी प्लांट का वर्चुअल लोकार्पण किया। ‘वैस्ट टू वेल्थ’ की अवधारणा को साकार करते एशिया के सबसे बड़े बायो सीएनजी प्लांट के माध्यम से इंदौर शहर में 550 टन वेस्ट के निपटान के साथ ही प्रतिदिन 19 हजार किग्रा बायो सीएनजी गैस का उत्पादन होगा।
वर्चुअली जुड़े चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग
नरेला विधानसभा क्षेत्र के करोंद में आयोजित एक कार्यक्रम के माध्यम से चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग गोधन बायो सीएनजी प्लांट के लोकार्पण में वर्चुअली सम्मिलित हुए। इस अवसर उन्होंने कहा कि यह हमारे लिये गर्व का विषय है कि मध्यप्रदेश स्वच्छता में देश में सबसे अग्रणी राज्य बन रहा है। इंदौर का यह बायो प्लांट शहरों के गीले कचरे का प्रसंस्करण कर सीएनजी बनाने वाला एशिया का सबसे बड़े प्लांट्स में से एक है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘वैस्ट टू वेल्थ’ की अवधारणा को साकार करने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी के सौजन्य से मध्यप्रदेश ने एक नई मिसाल कायम की है।
इस अवसर पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग सहित बड़ी संख्या में क्षेत्र के नागरिक एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।