आम सभा, भोपाल : वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में फरार/ईनामी आरोपीयों की गिरफ्तारी हेतु चलाय़े जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना थाना गांधी नगर के अपराध क्रं- 430/21 धारा 376,506,201,34 भादवि में करीब 01 वर्ष से फरार आरोपी छोटू पारदी पिता छक्कू पारदी निवासी गौंड बस्ती गांधी नगर को गिरफ्तार किया गया है जो पूर्व में भी कई अपराध में वांछित आरोपी है।
आरोपी की धरपकड हेतु पूर्व में भी टीम जयपुर, व्यवरा, लखनउ रवाना की गई थी परन्तु आरोपी की गिरफ्तारी नही हो सकी थी जिसे आज मुखबिर की सूचना पर भोपाल से गिरफ्तार किया गया ।आरोपी पर श्रीमान पुलिस आयुक्त महोदय जोन-4 द्वारा 5000 रूपये का इनाम उद्घोषित किया गया था।
आरोपी के परिजन भी अपराधो में लिप्त रहे है जिनके विरूद्ध कई थानो में अपराध पंजीबद्ध है, जिसे पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है। आरोपी छोटू पारदी को आज विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया जाता है जहां से आरोपी को केन्द्रीय जेल निरूद्ध किया गया ।
पकडे गये आरोपी का नाम – छोटू पारदी पिता छक्कू पारदी निवासी गौंड बस्ती गांधी नगर भोपाल
सराहनीय योगदान – थाना प्रभारी अरूण कुमार शर्मा, प्रभावती शर्मा, श्रीकृष्ण कटारिया, अनुराग पटेल, युवराज, गोपाल की सराहनीय भूमिका रही।