भोपाल। भारत टाकीज के पास भारत क्राकरी दुकान की लिफ्ट सुधारते समय लिफ्ट अचानक शुरू हो गई। इस बीच लिफ्ट में चलने के कारण गेट में फंसकर घायल हो गया। उसे इलाज के लिए हमीदिया अस्पताल ले जाया गया था, वहां कुछ देर चले इलाज के बाद उसकी मौत हो गई। हनुमानगंज पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पीएम के बाद परिजन को सौंप दिया है। शिशुपाल सिंह तोमर (45) गैस राहत अस्पताल के पास अशोका गार्डन में रहते थे। मूलत: शिवपुरी निवासी शिशुपाल सिंह लिफ्ट इंस्टालेशन, रिपेयरिंग समेत लिफ्ट का मैंटेनेंस करते थे। करीब चार महीने पहले उन्होंने भारत क्राकरी में लिफ्ट लगाई थी। क्राकरी की दुकान तीन मंजिला है।
ग्राउंड फ्लोर के बाद दुकान में दो फ्लोर और हैं। कुछ समय से लिफ्ट जगह पर रुक नहीं रही थी। इसकी जानकारी मंगलवार दोपहर शिशुपाल सिंह को क्राकरी दुकान के संचालक ने दी। शाम करीब साढ़े 6 बजे के आसपास शिशुपाल सिंह अपने कर्मचारी सोनू के साथ मौके पर पहुंचे और लिफ्ट सुधारने लगे। वे अंदर घुसकर लिफ्ट सुधार रहे थे। इस दोरान एकाएक लिफ्ट शुरू हो गई। लिफ्ट शुरू होते ही वह लिफ्ट में फंस गए और उनकी गर्दन में जोरदार झटका लगा था। नीचे खड़े सोनू की नजर पड़ी और उसने शोर मचाया। इसके बाद दुकान के कर्मचारी मौके पर पहुंच गए। किसी तरह लिफ्ट का दरवाजा खोलकर शिशुपाल को अस्पताल ले जाया गया था, वहां कुछ देर बाद ही डॉक्टर ने शिशुपाल को मृत घोषित कर दिया।