जबलपुर : मध्य प्रदेश में जबलपुर जिले के इंद्राना वन क्षेत्र में एक तेंदुआ मृत मिला है। वन विभाग के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि प्राथमिक जांच के आधार पर लगता है कि संभवत: करंट लगने से तेंदुए की मौत हुई। वन मंडलाधिकारी (डीएफओ) अंजना तिर्की ने बताया कि वन अधिकारियों को सोमवार शाम को इंद्राना वन क्षेत्र में करीब सात साल के एक तेंदुए का शव पड़े होने की सूचना मिली थी।
डीएफओ ने संवाददाताओं को बताया कि शव का पोस्टमार्टम करने वाले पशु चिकित्सकों ने बताया कि तेंदुए की मौत करंट लगने से हुई होगी। उन्होंने कहा, ‘‘यह संभव है कि फसलों को जंगली जानवरों से बचाने के लिए किसानों द्वारा लगाए गए बिजली के तारों के संपर्क में आने से इस तेंदुए की मौत हो गई।” उन्होंने कहा कि मामला दर्ज करके आगे जांच की जा रही है।