Wednesday , December 31 2025
ताज़ा खबर
होम / राजनीति / गोरखपुर / सपा ने गोरखपुर से योगी के मुकाबले में सुभावती शुक्ला को उतारा

गोरखपुर / सपा ने गोरखपुर से योगी के मुकाबले में सुभावती शुक्ला को उतारा

गोरखपुर : समाजवादी पार्टी ने गोरखपुर शहर विधानसभा क्षेत्र से सुभावती शुक्ला को पार्टी का उम्मीदवार घोषित किया है। इस सीट पर वह उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के खिलाफ चुनाव मैदान में हैं। गोरखपुर विधानसभा सीट के लिए मतदान छठे चरण में तीन मार्च को होना है।

समाजवादी पार्टी द्वारा सोमवार को घोषित 24 उम्मीदवारों की सूची में सुभावती का नाम भी शामिल है। शुक्ला गोरखपुर के वरिष्ठ भाजपा नेता दिवंगत उपेंद्र शुक्ला की पत्नी हैं। शुक्ला उत्तर प्रदेश में भाजपा के उपाध्यक्ष और उसके पहले क्षेत्रीय अध्यक्ष थे। 2017 में गोरखपुर के सांसद योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद, उनके इस्तीफे से रिक्त हुई सीट पर भाजाा ने शुक्ला को 2018 में उम्मीदवार बनाया था। शुक्ला यह चुनाव सपा गठबंधन के उम्मीदवार से हार गये थे। मई 2020 में ब्रेन हेमरेज के कारण शुक्ला का निधन हो गया।

शुक्ला एक लोकप्रिय नेता थे और उन्हें पूर्वांचल क्षेत्र में भाजपा के ब्राह्मण चेहरे के रूप में देखा जाता था। सुभावती 20 जनवरी को लखनऊ में अपने दो बेटों के साथ समाजवादी पार्टी (सपा) में शामिल हुई थीं। उन्होंने पीटीआई/भाषा से कहा, “मैं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने मुझ जैसी कमजोर और असहाय महिला को सम्मान दिया। मैं उनसे रिकॉर्ड वोटों के साथ जीत दर्ज करने का वादा करती हूं।” उनके बेटे अमित शुक्ला ने कहा, “मेरे पिता एक उत्साही पार्टी (भाजपा) कार्यकर्ता थे और जीवन भर दीन दयाल उपाध्याय के सिद्धांत पर चले, लेकिन उनकी मृत्यु के बाद किसी ने उनकी परवाह नहीं की। हम सपा प्रमुख अखिलेश यादव से बात करके समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए हैं। हम उनके विचारों से प्रभावित हैं।” उन्होंने कहा, “हम इतिहास रचेंगे और सीट पर जीत मेरे पिता को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।”

सपा ने बलिया नगर से प्रदेश के पूर्व मंत्री नारद राय को मैदान में उतारा है, जिनका मुकाबला भाजपा के दयाशंकर सिंह से होगा। सिंह के नाम की घोषणा भाजपा ने रविवार को की थी। सपा ने आजमगढ़ जिले की मुबारकपुर सीट से अखिलेश यादव को पुन: उम्मीदवार बनाया है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव से मिलते जुलते नाम वाले अखिलेश पिछली बार मुबारकपुर में 688 मतों से बसपा उम्मीदवार शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली से पराजित हो गये थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Google Transliteration.(To type in English, press Ctrl+g)