आम सभा, भोपाल : नववर्ष आगमन के मद्देनजर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा अवैध शराब की रोकथाम हेतु दिये गए दिशा निर्देश के पालन में थाना सुखीसेवनिया पुलिस को दिनाँक 26.12.21 को मुखबिर से सूचना मिली की यादव होटल तिराहा ग्राम भदभदा विदिशा भोपाल रोड पर एक सफेंद रंग की फीगो फोर्ड कार में अवैध शराब रखी हुई कि सूचना को गंभीरता से लेकर घेराबंदी कर कार को पकड जाकर कार की तलासी लेने पर कार के डिग्गी के अन्दर रीगल कंपनी की एक पेटी जिसमें कुल 12 बाटल शराब शीलबंद मिली, जिसे संबध में कार चालक से पूछताछ किया गया।
कोई दस्तावेज नही पेश करने पर कार चालक नाम पता पूछने पर अपना नाम सुभाष कहार पिता राजू कहार उम्र 28 साल नि.म.न.40 साल ब्लाक राहुल नगर थाना सतलापुर मण्डीदीप जिला रायसेन का रहना बताया जिसके कब्जे से रीगल कंपनी की 12 बाटल अवैध शराब कुल कीमती 40980/- रूपये एवं फीगो फोर्ड कार क्र.एम.पी.04 सी.एच.4401 को विधिवत जप्त किया जाकर आरोपी कार चालक सुभाष कहार को माननीय न्ययालय के समक्ष उपस्थित हेतु नोटिस दिया जाकर अपराध क्र.486/21 धारा 34 आबकारी एक्ट का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।
उक्त सराहनीय कार्य में निरीक्षक विजय बहादुर सिंह सेंगर थाना प्रभारी सुखीसेवनियां, प्र.आर योगेन्द्र शुक्ला आर मनोहर राय की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।